सिरमौर में कौशल विकास योजना अधर में, जनवरी से नहीं मिला भत्ता – संस्थान बंद होने की कगार पर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2759391

सिरमौर में कौशल विकास योजना अधर में, जनवरी से नहीं मिला भत्ता – संस्थान बंद होने की कगार पर

कौशल विकास योजना के तहत सिरमौर जिला में युवाओं को पिछले 4 महीने से भत्ता नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते एक तरफ जहां युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ संस्थान संचालक भी परेशानी में है और योजना के तहत चल रहे संस्थान बंद होने की कगार पर पहुंच चुके है.

 

सिरमौर में कौशल विकास योजना अधर में, जनवरी से नहीं मिला भत्ता – संस्थान बंद होने की कगार पर

Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कौशल विकास योजना से जुड़े सैकड़ों युवा लाभार्थी पिछले चार महीनों से सरकार द्वारा मिलने वाले भत्ते से वंचित हैं. इससे न सिर्फ प्रशिक्षु युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि योजना के तहत चल रहे प्रशिक्षण संस्थान भी आर्थिक संकट में घिर गए हैं और बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.

जिला मुख्यालय नाहन में आज योजना के तहत चल रहे विभिन्न संस्थान संचालकों ने जिला उपयुक्त को मांग पत्र सौंपकर कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाले भत्ते को जारी करने की मांग उठाई है. 

मीडिया से बात करते हुए संस्थान के संचालकों ने बताया कि जनवरी महीने से कौशल विकास योजना के तहत भत्ते की अदायगी  नहीं हो रही है जिस कारण बच्चे संस्थानों को फीस नहीं दे पा रहे हैं जिसके बाद उसे संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंच चुके है.

संस्थान संचालकों ने बताया कि उन्हें संस्थानों का भारी भरकम किराया देना पड़ता है मगर अब वह  किराया को देने में वह असमर्थ है वहीं अब बच्चों का भविष्य भी संकट में छा गया है साथ ही संस्थान संचालक स्टाफ की सैलरी देने में भी असमर्थ है.

कौशल विकास योजना की लाभार्थी युवती ने बताया कि उन्हें जनवरी महीने से कौशल विकास भत्ता योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि भता न मिलने के कारण ना तो संस्थान को पैसा दे पा रहे है साथ ही अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

Trending news

;