Bilaspur में राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की हुई शुरुआत, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2683900

Bilaspur में राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की हुई शुरुआत, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ

Bilaspur News: बिलासपुर में राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की शुरुआत हो चुकी है जिसका शुभारंभ प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा किया गया. मेले की शुरुआत शोभा यात्रा, बैल पूजन व झण्डा चढ़ाने की रस्म के साथ हुई. यह मेला 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होगा.

 

Bilaspur में राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की हुई शुरुआत, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ

Himachal Pradesh News/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम मेलों में शुमार बिलासपुर का राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का आज से शुभारंभ हो गया. वहीं हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने नलवाड़ी मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वहीं इस दौरान उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद रहे. 

वहीं नलवाड़ी मेले का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना व शोभा यात्रा के साथ हुआ जिसमें बिलासपुर शहर के लोगों ने बढ़चढ़ भाग लिया. वहीं शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से चलकर लूहनू स्थित मेला स्थल तक पहुंची जहाँ मंत्री राजेश धर्माणी ने खूंटा गाड़ने के पश्चात बैल पूजन किया और नलवाड़ी मेला झंडा रोहण कर मेले की शुरुआत की. 

ये भी पढ़े-: हिमाचल सरकार ने पेश किया ₹58,514 करोड़ का बजट, जानें किसको हुआ फायदा और किसको नुकसान

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई जिसका मंत्री राजेश धर्माणी ने निरीक्षण किया. गौरतलब है की राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले 7 दिनों तक चलेगा जिसमें कहलूर लोकोत्सव, कुश्ती प्रतियोगिता, पशु प्रतियोगिता व सांध्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा. नलवाड़ी मेले के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और यह जन-जन का मेला आपसी मेल मिलाप व भाईचारे को बढ़ाने वाला मेला साबित होगा. 

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा पेश किए गए तीसरे अंतरिम बजट की जमकर सराहना करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा की यह किसानों, बागवानों, युवाओं व महिलाओं सहित सभी वर्ग का एक समान विकास का बजट है और ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट साबित होगा. मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि ग्रीन हाउस स्टेबलिस करने के लिए किसानों व बागवानों ने लोन लिया था मगर किसी कारण से रीपेमेंट नहीं कर पाए हैं उनके लिए भी सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट योजना लेकर आए हैं जिसमें कुल ब्याज का 50 प्रतिशत सरकार वहन करेगी ताकि उन्हें मजबूरन कृषि योग्य जमीन को ना बेचना पड़े. 

ये भी पढ़े-: Himachal Budget 2025: सुधीर शर्मा ने बजट को बताया 'गोलमोल', कहा- नाम ही होना चाहिए 'चरणबद्ध बजट'

राजेश धर्माणी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से मिलने वाली आरडीजी ग्रांट्स, जीएसटी कंपन्सेशन व पीड़ीएनए के तहत लॉस असेसमेंट आजतक पेंडिंग है अगर वह मिल जाए और भारत सरकार पहले की तरह प्रदेश का सहयोग व मदद करे तो हिमाचल प्रदेश तीव्रगति से आगे बढ़ेगा व हिमाचल खुशहाल होगा तभी देश भी खुशहाल होगा क्योंकि बिना राज्य के विकसित होने देश कभी विकसित नहीं हो पाएगा, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सोचना जरूरी है की राज्य विकसित होगा तभी देश खुशहाल व विकसित बन पाएगा व इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

TAGS

Trending news

;