भारतीय सेना के सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए रामपुर में भाजपा मंडल के आह्वान पर आयोजित किया गया तिरंगा यात्रा. इस दौरान हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कौल नेगी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान ने लोगों को संबोधित किया.
Trending Photos
Kinnaur News(विशेषर नेगी): शिमला जिला के रामपुर बुशहर में भारतीय सेना के सम्मान और मनोबल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भाजपा मंडल रामपुर के आह्वान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. यात्रा के दौरान रामपुर बाजार में रैली निकाली गई, जो मिनी सचिवालय के गेट पर समाप्त हुई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कौल नेगी और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित की गई है, जिसने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को 22 मिनट में नेस्तनाबूत कर अपने शौर्य का परिचय दिया.
नेताओं ने कहा कि सेना हर प्रकार के षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और देश को गौरवान्वित करती है. साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश हर क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
तिरंगा यात्रा ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट किया, बल्कि लोगों में राष्ट्र की सुरक्षा और वीर सैनिकों के प्रति सम्मान को भी और गहराया.