रामपुर में पूर्व CM वीरभद्र सिंह की चतुर्वर्षी पर श्रद्धांजलि समारोह, विक्रमादित्य सिंह समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2814485

रामपुर में पूर्व CM वीरभद्र सिंह की चतुर्वर्षी पर श्रद्धांजलि समारोह, विक्रमादित्य सिंह समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत

शिमला जिले के रामपुर स्थित ऐतिहासिक पदम् पैलेस में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की चतुर्वर्षी पुण्यतिथि पूरे विधिविधान के साथ संपन्न हुई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश भर से राजनेता, अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग उमड़े.

 

रामपुर में पूर्व CM वीरभद्र सिंह की चतुर्वर्षी पर श्रद्धांजलि समारोह, विक्रमादित्य सिंह समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत

Kinnaur News(विशेषर नेगी): शिमला जिला के रामपुर में मंगलवार को पूरे विधिविधान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह का चतुवार्षिक (चवरख) कार्यक्रम पदम् पैलेस रामपुर में सम्पन्न हुआ. स्व वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला समेत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की धर्मपत्नी एवं विधायक कमलेश कुमारी, समेत प्रदेश मंत्री मंडल के कई मंत्री रामपुर पहुंचे.

रामपुर पद्म पैलेस में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूजा अर्चना में भाग लिया और राजदरबार में सभी मेहमानों का स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार सुबह ग्यारह बजे से ही दिग्गज नेताओं, सेवा निवृत्त अधिकारियों, राज परिवार से सम्बंधित लोगों व प्रदेश के कोने कोने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आना जारी रहा. इस दौरान स्व वीरभद्र सिंह को सभी ने पदम् पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित की. जिन में प्रमुख रूप से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, धनीराम शांडिल, मंत्री चंद्र कुमार और नीरज भारती, ठाकुर कौल सिंह, कुलदीप सिंह राठौर, ठाकुर सिंह भरमौरी, विनय कुमार, मंत्री हर्षवर्धन चौहान, किशोरी लाल सागर, हरीष जनारथा, मंत्री यादवेंद्र गोमा, विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उपाध्यक्ष विनय कुमार, सातवें वित्तायोग अध्यक्ष नंद लाल, आशिष बुटेल, संजय रतन, आशा कुमारी, सरवीण चौधरी, मोहन लाल बरागटा, राम कुमार, राम लाल, सुरेश भारद्वाज, सुभाष मंगलेट, आदि मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चतुर वर्षी के अवसर पर उन के पुत्र एवं हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा यह खुशी का पल भी है. भावनात्मक पल भी है, कि राजा वीरभद्र सिंह का आज चतुर वर्षी है. यह हमारे धर्म और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है. विक्रमादित्य सिंह ने बताया आज खुशी है कि पूरे प्रदेश भर से उनके चाहने वाले यहां आए हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपना प्यार भी दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की वे जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर पूरी मजबूती से आगे बढ़ेंगे. वह हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए हर तरह से मदद करेंगे, चाहे वो केंद्र सरकार से ही सहयोग की आवश्यकता हो. उन्होंने कहा प्रदेश के हर क्षेत्र का सम्मान विकास हो हमारी प्राथमिकता रहेगी.

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि आज वीरभद्र सिंह की चतुर्वाषी पर पूरे प्रदेश भर से लोग उमड़ कर आए हैं. सभी वर्गों, समुदाय एवं धर्मों के लोग यहां पहुंचे हैं. वीरभद्र सिंह न जाति देखते थे न समुदाय वर्ग को बढ़ावा देते थे. वे इन सभी बातों से ऊपर उठकर के प्रदेश के विकास की बात करते थे. उन्होंने कहा वीरभद्र सिंह प्रतिभा के धनी थे. उन के पदचिन्हों पर चलते हुए हम आगे बढ़ना चाहते हैं. इससे दर्शाता है कि जो नेता ईमानदारी से जनता की सेवा करें उनको याद किया जाता है.

Trending news

;