Sirmaur News: सिरमौर में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2846376

Sirmaur News: सिरमौर में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी

Sirmaur News:  सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक अनोखी शादी हुई जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Sirmaur News: सिरमौर में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी

Sirmaur News:  सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह किया है. जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.  यह परंपरा गिरिपार क्षेत्र की प्राचीन है लेकिन आज की अत्याधुनिक युग में लोगों के दबाव के चलते यह परंपरा गायब होती जा रही थी. लेकिन क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह कर सभी को प्राचीन परंपरा याद करवा दी है.

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के जौनसार बाबर और सिरमौर जिला के गिरिपार इलाके में पुरातन समय में सगे भाई एक ही लड़की से विवाह करते थे जिसके पीछे संयुक्त परिवार रखने का भी हवाला दिया जाता था. समय के साथ-साथ यह परंपराएं गायब होती गई. लेकिन शिलाई क्षेत्र के दो सगे भाइयों ने एक बार फिर एक ही लड़की से विवाह कर इस प्राचीन परंपरा को जीवित कर दिया है.

पहले होती थी ऐसी शादियां
हिमाचल के सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में एक महिला से कई लोगों की शादी करने की परंपरा थी. इस परंपरा के मुताबिक दो या दो से अधिक भाई एक ही लड़की के साथ शादी करते हैं, हालांकि समय के बढ़ते हुए कालचक्र में यह परंपरा धीरे- धीरे खत्म हो गई और 80-90 दशक में ऐसी शादियां बिल्कुल न के बराबर होने लगी लेकिन एक बार फिर इन भाइयों ने इस परंपरा को जीवित करने की कोशिश की है.

जिसकी तेजी के साथ चर्चा हो रही है. इस लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों ने परंपरा का सम्मान किया जबकि कई लोग दो भाइयों के इस काम को लेकर नाराजगी जताई. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, सब पढ़े लिखे है फिर भी ऐसा कर रहे है तो करने दो, कोई क्या ही कर लेगा?

यह भई पढ़ें: Swachh Survekshan 2025: शिमला की स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट, देश में अब 347वें स्थान पर

Trending news

;