Himachal Weather: हिमाचल के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कोलडैम से पानी छोड़ने की चेतावनी; 2000 टूरिस्ट फंसे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2816707

Himachal Weather: हिमाचल के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कोलडैम से पानी छोड़ने की चेतावनी; 2000 टूरिस्ट फंसे

Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 29 और 30 जून को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

 

Himachal Weather: हिमाचल के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कोलडैम से पानी छोड़ने की चेतावनी; 2000 टूरिस्ट फंसे

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. कुल्लू और कांगड़ा में पांच स्थानों पर बादल फटने से नदियों और नालों में अचानक आई बाढ़ के कारण 9 लोग लापता हो गए, जिनमें से 2 के शव बरामद किए जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

कोलडैम से छोड़ा जाएगा पानी
कोलडैम प्रबंधन ने जानकारी दी है कि आज दोपहर 12 बजे बांध से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे सतलुज नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर तक बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी है.

10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 29 और 30 जून को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही
सैंज के जीवा नाला, गड़सा के शिलागढ़, मनाली की स्नो गैलरी और बंजार के होरनगाड़ इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इसके चलते करीब 2000 पर्यटक तीर्थन वैली, शांघड़, जीभी, शोजा, कसोल और सैंज घाटी में फंसे हुए हैं. सभी टूरिस्ट होटल व होम स्टे में सुरक्षित हैं.

पर्यटकों के वाहन फंसे, राहत कार्य जारी
इन इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. प्रशासन ने सड़क बहाली के बाद पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का दावा किया है. स्पीति में भी कुछ टूरिस्ट फंसे थे, जिन्हें रात में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया.

भारी नुकसान: घर, स्कूल, पुल प्रभावित
बारिश और बाढ़ के चलते 8 गाड़ियां बह गईं, वहीं एक स्कूल, एक पटवार सर्कल, एक गोशाला, चार घर, एक बिजली प्रोजेक्ट और 10 से अधिक छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं.

स्थिति पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

TAGS

Trending news

;