हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर सहित कई जिलों में भूस्खलन से सड़कें बंद हैं.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार और सोमवार को राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से शिमला में चमियाना अस्पताल जाने वाली सड़क पर मलबा गिरने से रास्ता बंद हो गया, वहीं भट्टाकुफर में वाहनों पर पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.
मौसम अलर्ट
रविवार (30 जून): ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर
सोमवार (1 जुलाई): सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर
1 से 4 जुलाई: पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट
बाढ़ की आशंका: सोलन, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में
बारिश और नुकसान का आंकड़ा
अब तक 17 लोगों की मौत, 74 घायल
38 सड़कें और कई बिजली परियोजनाएं ठप
लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को लगभग 70 करोड़ रुपये का नुकसान
20 से 28 जून के बीच सड़क हादसों में 17 मौतें
प्रमुख घटनाएं
चक्कीमोड़ (कालका-शिमला हाईवे): पहाड़ी से मलबा गिरने से डेढ़ घंटे तक यातायात ठप, फिलहाल वनवे से चल रही है आवाजाही
मंडी जिला: 70 से अधिक सड़क मार्ग बंद, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित, धर्मपुर में कृत्रिम झील बन जाने से खतरा
कोटी (कालका-शिमला रेलवे): मलबा आने से रेलमार्ग बाधित, पहली ट्रेन कोठी में फंसी, अन्य ट्रेनों को कालका और गुम्मन में रोका गया
स्थिति गंभीर
बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन, पेड़ गिरने और सड़कें बंद होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.