Himachal Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में ऑरेंज अलर्ट और चंबा व कुल्लू में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और भूस्खलन व बाढ़ जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं चार जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
आज इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में ऑरेंज अलर्ट और चंबा व कुल्लू में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में तेज तूफान व बिजली गिरने की भी संभावना है.
शिमला-कालका रेल मार्ग बाधित
शिमला मौसम केंद्र ने 10 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला-कालका रेललाइन पर मलबा और पेड़ गिरने से सेवाएं प्रभावित हुईं. पटरियों से मलबा हटाए जाने तक रेल यातायात स्थगित रहेगा.
24 घंटे में 3 मौतें, अब तक 20 की गई जान
बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है. ऊना और बिलासपुर में दो लोग पानी में बह गए, जबकि शिमला में एक व्यक्ति ऊंचाई से गिर गया. मानसून शुरू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 20 लोगों की जान जा चुकी है और चार लोग लापता हैं.
129 सड़कें बंद, 600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब
राज्य भर में 129 सड़कों पर यातायात बाधित है. अकेले सिरमौर में 57 और मंडी में 44 सड़कें बंद हैं. साथ ही 612 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.
भारी बारिश के आंकड़े
शनिवार शाम से रविवार तक दर्ज की गई बारिश:
जोगिंदरनगर: 135 मिमी
कसौली: 125 मिमी
हाहू: 119.5 मिमी
पांवटा साहिब: 116.8 मिमी
सुंदरनगर: 96 मिमी
शिमला: 91 मिमी
कुफरी: 89 मिमी
सोलन: 85.6 मिमी
कब तक चलेगा बारिश का दौर?
स्थानीय मौसम कार्यालय ने पांच जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही, राज्य के 10 जिलों—बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना—में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है.