Hanuman Jayanti 2025: जानिए कब मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व, क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2712220

Hanuman Jayanti 2025: जानिए कब मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व, क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा?

Hanuman Jayanti 2025 Kab Hai: भक्तों के रक्षक भगवान हनुमान की जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. हनुमान जयंती के नाम से मशहूर यह त्यौहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल यह 12 अप्रैल को मनाई जाएगी.

 

Hanuman Jayanti 2025: जानिए कब मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व, क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा?

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती हर साल भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है. साल 2025 में यह पावन पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। यह दिन चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को आता है, जिसे खासतौर पर भगवान हनुमान के भक्त पूजा, उपवास और भजन-कीर्तन कर मनाते हैं.

हनुमान जयंती 2025 की तिथि और समय:
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 12 अप्रैल 2025, सुबह 3:21 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 13 अप्रैल 2025, सुबह 5:51 बजे

हनुमान जयंती का धार्मिक महत्व:
भगवान हनुमान को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है. वे माता अंजनी और केसरी के पुत्र हैं और 'पवनपुत्र' नाम से भी प्रसिद्ध हैं. शास्त्रों के अनुसार, वे अमर हैं और आज भी अपने भक्तों की सहायता करते हैं. भक्तों का विश्वास है कि हनुमान जी की पूजा से भय, कष्ट और सभी बाधाएं दूर होती हैं.

पूजा विधि और अनुष्ठान:
-इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और हनुमान मंदिरों में जाकर सिंदूर, फूल, तेल और चोला चढ़ाते हैं.
-हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ किया जाता है.
-कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन होता है, जहां जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है.
-रात्रि में जागरण और कीर्तन भी किए जाते हैं.

हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र:
-ॐ हं हनुमते नमः
-ॐ नमो भगवते हनुमते नमः
-अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन्ह जानकी माता

Trending news

;