भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, अधिकारियों ने शनिवार (10 मई, 2025) को कहा.
Trending Photos
Char Dham Yatra 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के तहत संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
पृष्ठभूमि में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में 7 मई को भारत द्वारा पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाक तनाव और गहरा गया है. ऐसे में भारतीय सशस्त्र बल और राज्य प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी अस्पतालों में जरूरी दवाएं, सर्जिकल उपकरण और मेडिकल संसाधन उपलब्ध रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही, राहत एवं बचाव दलों को भी तत्पर स्थिति में रहने को कहा गया है.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं, राशन और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. वहीं, सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों को समय पर सही जानकारी देने और अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया, "लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."