क्या अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से तोड़ लिया है रिश्ता; शौहर को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2060975

क्या अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से तोड़ लिया है रिश्ता; शौहर को लेकर कही ये बड़ी बात

Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से तोड़ लिया है रिश्ता; शौहर को लेकर कही ये बड़ी बात 

क्या अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से तोड़ लिया है रिश्ता; शौहर को लेकर कही ये बड़ी बात

 
Bigg Boss 17:
बिग बॉस 17 अब खत्म होने वाला है, और 28 जनवरी को शो का फिनाले है. बिग बॉस 17 हाउस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. अंकिता और विक्की के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई है. कुछ दिन पहले ही फैमली वीक खत्म हुआ, जहां अंकिता और विक्की मां घर मे आई थी. और दोनो को खूब समझाया था, जिसके बाद पति-पत्नि ने डिसाइड किया, कि वो लड़ाई नही करेंगे. लेकिन अंकिता और विक्की में एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया है, जिसके बाद अंकिता लोखंडे ने (पति) विक्की जैन को कह दिया "मैं तेरी जिंदगी से जा रही हूं"

अंकिता और विक्की का हुआ झगड़ा
बिग बॉस 17 के घर से अंकिता और विक्की का लड़ाई का वीडीयों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकिता लोखंडे बेड पर बैठी है. वीडियो में विक्की , अंकिता से पूछ रहे हैं. "मुझे में क्या कमी है?" इस बात पर अंकिता कहती है. "इस रिलेशनशिप में आपके कंपेशन की कमी है. उस पर प्रॉब्लम है." फिर विक्की कहते हैं. "आप जब मुनव्वर का हाथ पकड़ती थीं, गले लगाती थीं, तो मुझे भी ऐसे ही बिहेव करना था. आपके रिश्ते सारे पवित्र और मेरे सारे खराब.'' फिर अंकिता कहती हैं.  "मैं इंसिक्योर हूं.'' इस पर विक्की कहते हैं. "हद हो गई है, मैं सब कुछ कर करके थक गया हूं, कुछ नहीं किया है तूने. मैं सच बोलना चालू करूंगा तो तू सुन नहीं पाएगी.''  

अंकिता ने विक्की को कहा- 'मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से'
आगे वीडियो में देख सकते है विक्की गार्डन में बैठकर घरवालों से बात कर रहे थे.  तभी घर के अन्दर से अंकिता गार्डन में आती है, और विक्की से बर्तन धोने को कहती है, जिसके बाद विक्की, अंकिता से नाराज हो जाते है. और विक्की कहते हैं, "आप कैप्टन नहीं हो?''

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;