Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2819203
photoDetails0hindi

Iran: लाखों का सैलाब! मारे गए लोगों को खिराजे अकीदत पेश करने उमड़े ईरानी, Photos

Iran News: 13 जून को इजराइल ने ईरान पर हमला किया. इस दौरान न्यूक्लियर साइट्स, साइंटिस्ट्स और मिलिट्री अधिकारियों को निशाना बनाया गया. इस हमले में आम नागरिकों की भी मौत हुई. पूरा ईरान उन्हें खिराजे अकीदत पेश कर रहा है. मुहर्रम के महीने में उनकी आखिरी रसूमात अदा की जा रही हैं.

1/7

तेहरान में इजराइल और ईरान जंग में मारे गए लोगों की आखिरी रसूमात आज सुबह शुरू हो गई है. तेहरान के केंद्र में ईरानी नागरिक शहीदों की आखिरी रसूमात में शामिल हुए.

2/7

इस हमले में मरने वालों में सीनियर कमांडर और आम लोग शामिल हैं. हाल ही में इज़रायली हवाई हमलों में ये मारे गए थे.

3/7

आखिरी रसूमात के सफर की शुरुआत तेहरान यूनिवर्सिटी और एंगेलाब स्क्वायर के पास से हुई.

 

4/7

शहीदों के ताबूतों पर ईरान का झंडा लिपटा हुआ था, जिसे लोग कंधों पर लेकर चल रहे थे.

5/7

पूरा इलाका लाखों लोगों की भीड़ से भरा था, जो अपने शहीदों को अंतिम विदाई देने आए थे.

6/7

मुहर्रम का महीना, गम और इत्तेहाद का माहौल और ऐसे वक्त में पूरे देस में देशभक्ति की भावना दिखाई दी.

7/7

लोगों ने इस मौके पर कहा कि वे शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, और देश की रक्षा के लिए एकजुट हैं.

;