Ahmedabad: 8 हजार से ज्यादा घरों पर चला बुलडोजर, नाराज ओवैसी ने पूछ लिया बड़ा सवाल!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2768729

Ahmedabad: 8 हजार से ज्यादा घरों पर चला बुलडोजर, नाराज ओवैसी ने पूछ लिया बड़ा सवाल!

Ahmedabad News: अहमदाबाद के चंदोला में 8500 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. जिसको लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी नाराज नजर आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

Ahmedabad News: अहमदाबाद के चंदोला में बुलडोजर चलने से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मसले को लेकर बीजेपी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 30 सालों से हिंदू मुसलमान मिलकर इस इलाके में रहते आए हैं. लेकिन, अब सरकार ने 4 हजार से 8 हजार घरों को तोड़ दिया.

ओवैसी ने पूछा बीजेपी से सवाल!

असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि गुजरात में बीजेपी 1998 में पावर में है. 25 साल से पावर में है. अहमदाबाद में चंदौला नाम का एक तालाब है. इस इलाके में गरीब हिंदू और मुसलमान मिलकर रहते थे. आपको जानकर तकलीफ होगी कि यहां 4 हजार से लेकर 8 हजार घरों को तोड़ दिया गया.

25 साल से आपको हुकूमत

ओवैसी ने कहा कि इन्हें तोड़ने के बाद कहा गया कि यहां से बांग्लादेशी निकले हैं. अरे भाई! 25 साल से वहां आप हुकूमत कर रहे हैं. आपने वहां से कुछ लोगों को उठाया और आधे से ज्यादा को छोड़ दिया, ये कहकर कि वह भारतीय नागरिक हैं. मगर आपने 4 हजार से लेकर 8 हजार तक झोपड़ियों और घरों को तोड़ दिया.

ओवैसी ने पूछा कि कहां जाएंगे ये गरीब, इस देश में गरीबों का क्या होगा. अगर गरीब, हिंदू है, मुसलमान है और दलित है तो आज वह रोड पर है. अगर चलो मान भी लो कि बांग्लादेशी हैं तो फॉरेन ट्रिब्यूनल क्यों है? 25 साल से आप हुकूमत में है, आज पढ़-पढ़कर दिक्कत हो रही है कि उन पर क्या गुजर रही होगी.

क्या है पूरा मामला?

गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला झील के किनारे बड़े लेवल पर डिमोलीशन कैंपेन चलाया गया था. जिसमें एक ही दिन में 50 बुलडोजर ने 8500 मकानों और दूसरी मंजिलों और झुग्गियों को तोड़ने का काम किया. केवल फिलहाल इबादतगाहों को बख्शा गया, जिन्हें आने वाले दिनों में तोड़ा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर पालिका ने  अतिक्रमण हटाकर 2.5 लाख वर्ग मीटर की जमीन खाली कराई है.

Trending news

;