Pahalgam: ईरानी राष्ट्रपित ने PM मोदी को किया फोन, आतंकवाद के खिलाफ दोनों मुल्कों ने कही ये बातें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2732138

Pahalgam: ईरानी राष्ट्रपित ने PM मोदी को किया फोन, आतंकवाद के खिलाफ दोनों मुल्कों ने कही ये बातें

Iran India News: पहलगाम हमला के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने पीएम मोदी से बात की और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यवक्त की. साथ ही पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्राध्यक्ष को मामले से जुड़ी की जानकारी भी दी. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

Pahalgam: ईरानी राष्ट्रपित ने PM मोदी को किया फोन, आतंकवाद के खिलाफ दोनों मुल्कों ने कही ये बातें

Iran India News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गुजिश्ता 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तानवा बढ़ गया है, वहीं दुनिया भर के मुल्क इस हमले की निंदा कर रहा है, और इस दुख की घड़ी में भारत के साथ संवेदनाए व्यवक्त कर रहा है. इसी कड़ी में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने PM मोदी से फोन पर बात की है, और हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्ययक्त की है. साथ ही ईरान के अब्बास बंदरगाह पर हुए विस्फोट में जानगवाने वाले लोगों के प्रति PM मोदी ने संवेदना व्यवक्त की, और घायलों के तुरंत स्वस्थ होने की कामना की.

पहलगाम हमले पर शनिवार 26 अप्रैल को ईरान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के दी गई है. मीडिया के मुताबिक दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि सभ्य समाज में आतंकवाद का कोई जगह नहीं है, साथ ही पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियन को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया, और मुल्क में इस हमले के खिलाफ आक्रोष की जानकारी दी. 

PM मोदी ने ईरानी सदर से कहा कि भारत इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी करार्रवई करेगी. दोनों मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों ने माना कि इंसानियत में विश्वास रखने वाले कोई भी मुल्क आतंकवाद के साथ खड़ा नहीं होगा, और दहश्तग्रदों के खिलाफ पूरी दुनिया को एक साथ ख़ड़ा होनो चाहिए.

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराकची ने इस हमले की निंदा की थी, और पीड़ितों के प्रति संवेदवा व्यक्त की थी. साथ ही ईरान के तरफ से भारत और पाकिस्तान के तनाव को खत्म करने में एक मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका निभाने की भी बात कहा गया था. 

Trending news

;