videoDetails)

Internet came in India 27 years ago
)
आज आप मुझे जिस माध्यम से अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं, शायद इंटरनेट…तो बता दें कि भारत में इंटरनेट इसी साल आया था. आज से 27 साल पहले उठी चिंगारी अब मिसाल बन चुकी है, और कईयों का घर भी रौशन कर रही है. जी हां, इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा तो है ही, ये कईयों के रोजगार का भी जरिया है.