Araria News: बिहार के अररिया में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके शव को मक्के की खेत से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Trending Photos
Araria Crime: बिहार के अररिया जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है, जहां मक्के की खेत से एक युवती का शव बरामद किया गया है, जिसकी हत्या गला मरोड़ कर की गई है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ी गांव की है, जहां मक्के की खेत में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतिका युवती की पहचान रेहाना बताया जा रहा है, जो गुरुवार को दिन के करीब 2 बजे से गायब थी. काफी देर तक घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पति ने पत्नी को पहले मार डाला... फिर बोरी में भरकर नहर किनारे फेंका शव
जिसके बाद देर रात मकई के खेत में युवती का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर साली के साथ छेड़खानी, बचाने आए जीजा, बदमाशों ने दोनों को बेरहमी से पीटा
मृतिका के परिजनों ने बताया कि गला मरोड़कर युवती की हत्या कर दी गई है. वहीं, इस मामले में अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि युवती की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इनपुट - रवि कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!