मुख्यमंत्री की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर जिम्मेदारी निभा रही हैं. वे पूरी तरह गांव के पारंपरिक परिवेश में ढल चुकी हैं. आज उन्होंने ढेकी से चावल कूटकर उसे इकट्ठा किया, जिससे आगे पीठा पकवान तैयार किया जाएगा.
श्राद्ध कर्म के क्रम में 16 अगस्त को कुटुंब भोज का आयोजन होगा. इस भोज में करीब पांच लाख लोगों के आने का अनुमान है. इतने बड़े आयोजन के लिए चार विशाल पंडाल तैयार किए जा रहे हैं.
आयोजन में देश और राज्य के कई मंत्री एवं वीआईपी के शामिल होने की संभावना है. वीआईपी आगमन की सुविधा के लिए चार हेलीपैड बनाए गए हैं. आज हेलीकॉप्टर से इसका ट्रायल भी किया गया.
नेमरा में इन दिनों रोजाना नेताओं और विशिष्ट व्यक्तियों का आना-जाना लगा हुआ है. गांव में माहौल पूरी तरह से श्रद्धा और परंपरा से ओत-प्रोत है.
फिलहाल, पूरा नेमरा गांव दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने और उनके सम्मान में आयोजित श्राद्ध कर्म का साक्षी बन रहा है, जिसमें जनभावना और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है.
इनपुट- झूलन अग्रवाल
ट्रेन्डिंग फोटोज़