Begusarai Accident: बारात जा रही मिनी बस का तेज रफ्तार दूध टैंकर से जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, कईयों की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2661156

Begusarai Accident: बारात जा रही मिनी बस का तेज रफ्तार दूध टैंकर से जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, कईयों की हालत नाजुक

Begusarai Accident: बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां बारात लेकर जा रही मिनी बस और तेज रफ्तार दूध टैंकर की जोरदार टक्कर में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

बारात जा रही मिनी बस का तेज रफ्तार दूध टैंकर से जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, कईयों की हालत नाजुक
बारात जा रही मिनी बस का तेज रफ्तार दूध टैंकर से जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, कईयों की हालत नाजुक

Begusarai Accident News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. दरअसल बीती रात बारात लेकर जा रही मिनी बस और तेज रफ्तार दूध टैंकर की जोरदार टक्कर में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पेट्रोल पंप के पास हुआ. मृतकों की पहचान उमेश दास का पुत्र आदित्य कुमार, चमथा गांव के रहने वाले सौरभ कुमार, गौरव कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब

बताया जा रहा है कि भगवानपुर प्रखंड के काजी रसलपुर विकास गांव से बारात समस्तीपुर के देसुआ गांव जा रही थी. इसी दौरान बछवाड़ा के पास एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस सड़क पर ही पलट गई. परिजनों के अनुसार, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. हादसे में मिनी बस सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

वहीं, परिजनों का कहना है कि मिनी बस पर 30 लोग सवार थे. तभी रानी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार दूध टैंकर ने मिनी बस में जबरदस्त टक्कर मार दिया, हादसा इतना जबरदस्त था कि चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन सादिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं, शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया है. गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है. 

ये भी पढ़ें: यात्रीगण सावधान!अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर की करते हैं चोरी, तो होगी कार्रवाई

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि दूध टैंकर का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. फिलहाल टैंकर और मिनी बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 

इनपुट - जितेंद्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;