Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2880411
photoDetails0hindi

Purnia News: पहली छोड़ दूसरी का चक्कर... बन गया घनचक्कर! कोर्ट परिसर में पति-पत्नी में दे-दनादन

Purnia News: पूर्णिया कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दोनों एक दूसरे पर न सिर्फ आरोप लगाते हुए दिखे बल्कि जमकर लात घुसे भी चले. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों एक दूसरे को कचहरी परिसर में पीट रहे हैं.

1/5

मरंगा की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उनके पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है. जिसको लेकर कोर्ट में केस भी किया गया है.

2/5

महिला ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में भी आवेदन दिया गया था. गांव में पंचायती भी बुला कर सुलह की कोशिश की गई थी, लेकिन लड़का पक्ष द्वारा सभी निर्णय को नकार दिया और दूसरी शादी कर ली.

3/5

इसी बात को लेकर कोर्ट में कहासुनी शुरू हुई लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. इस बाबत पीड़ित गुड़िया के पिता ने बताया की लड़का द्वारा दूसरी शादी करने के खिलाफ गांव में पंचायती करवाई गई थी जिसे लड़का पक्ष ने नहीं माना.

4/5

इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में सुलह की कोशिश की गई उसे भी नहीं माना और अब कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं लड़का पक्ष के वकील ने बताया कि पीड़िता द्वारा मेट्रोमोनियल केस किया गया था. 

5/5

तारीख पर दोनों पक्ष पहुंचे तो मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गई. उन्होंने बताया कि लड़का अभी तक शादी नहीं किया है, लेकिन यह गलतफहमी लड़की और लड़की पक्ष के लोगों को हो गई है.

;