Bihar Crime News: पटना में एक युवक ने पत्नी से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली. वहीं पटना सिटी में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. बेगूसराय में पुलिस थाने से कुछ दूरी पर महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस के बाद 'सिस्टम' पर नई बहस शुरू हो गई है. देश में महिलाओं के लिए काफी कानून हैं, लेकिन कभी-कभी इन कानूनों का दुरुपयोग भी किया जाता है. पत्नी की प्रताड़ना का शिकार हुए पुरुष के सामने खुदकुशी ही अंतिम विकल्प बचता है. ऐसा ही एक और मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है. बाढ़ अनुमंडल के दयाचक मोहल्ले में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक और युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक सुजीत कुमार के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है. बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार की शादी 2020 में नीतू कुमारी के साथ हुई थी. उसकी कोई औलाद नहीं है.
सुजीत कुमार भी अपने घर में कमाने वाला इकलौता संतान था. शादी के समय वह किसी तरह ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च चलाता था. अब वह किराना दुकान में काम कर 10,000 रुपये कमाने लगा था. उसकी पत्नी बार-बार उसे दहेज के मामले में झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थी. वह अपनी पत्नी के व्यवहार से कई दिनों से परेशान था. उसकी पत्नी नीतू, उसके पिता और भाई बराबर सुजीत को पैसे के लिए परेशान करते थे. लोगों ने बताय कि मृतक करीब 2 साल पहले ही दिल्ली से बिहार लौटा था. लेकिन अपनी पत्नी की आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं करने के कारण उसने देर रात 1 बजे आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी कई दिनों से अपने मायके गई हुई थी. पत्नी से विवाद के बाद वह काफी परेशान रह रहा था. वह घर छोड़कर भी भाग गया था. मां के बुलाने पर वह कल रात वापस घर लौटा, लेकिन देर रात उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- क्रिमिनल्स के आगे बेबस खाकी! पटना में फिर पिटे पुलिसवाले, अब कौन करेगा सुरक्षा?
उधर पटना सिटी इलाके में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी इलाके की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ FSL की टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है. वहीं बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला का पर्स लूट लिया और फरार हो गए. खास बात यह है कि जिस जगह यह वारदात हुई वहां से नगर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इस घटना से एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!