बाढ़ ने बना दिया अपने ही देश में शरणार्थी, पशु और बच्चों के साथ एक ही झोंपड़ी में रहने को मजबूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2869816

बाढ़ ने बना दिया अपने ही देश में शरणार्थी, पशु और बच्चों के साथ एक ही झोंपड़ी में रहने को मजबूर

Bihar flood: बिहार में बाढ़ हर साल लाखों की आबादी को प्रभावित करती है. गंगा ,कोसी, गंडक समेत सहायक नदियां लोगों के सपनों पर पानी फेर देती हैं. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. बात भागलपुर जिले की कर लें तो यहां गंगा और कोसी नदी हर वर्ष कई गांवों को डुबोती हैं. इस वक्त गंगा नदी के साथ-साथ कोसी नदी भी उफनाई हुई है. 

भागलपुर जिले में बाढ़
भागलपुर जिले में बाढ़

Bihar flood: बिहार में बाढ़ हर साल लाखों की आबादी को प्रभावित करती है. गंगा ,कोसी, गंडक समेत सहायक नदियां लोगों के सपनों पर पानी फेर देती हैं. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. बात भागलपुर जिले की कर लें तो यहां गंगा और कोसी नदी हर वर्ष कई गांवों को डुबोती हैं. इस वक्त गंगा नदी के साथ-साथ कोसी नदी भी उफनाई हुई है. कोसी नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय प्रशासन लोगों को सतर्क कर रहा है और बचाव कार्य जारी है.

कोसी नदी ने भागलपुर जिले के नवगछिया के मदरौनी को डुबो दिया है. इसी गांव के रौशन कुमार का घर पूरी तरह से बाढ़ के चपेट मे आ गया है. मजबूरी में वे अपने दो छोटे बच्चों, बकरियां समेत पूरा परिवार लेकर एक कमरे के झोपड़ी में रहने को विवश हैं. दोनों बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. झोपड़ी के पीछे उनके घर मे पानी पूरी तरह आ गया है. ऐसे में वह बाहर सड़क किनारे झोपड़ी में रहने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur flood: दो दिन से नहीं जला घर में चूल्हा, पीड़ित गंगा किनारे बहा रहे आंसू

बाढ़ के चलते इस गांव की हालत बहुत ही खराब है. कई घरों के लोग बाहर पलायन कर चुके हैं. बाढ़ से पीड़ित रौशन कुमार के चेहरे पर लचारी साफ दिख रही है. रौशन कुमार अपने परिवार को रेलवे लाइन के पास लेकर जाने का सोच रहे हैं लेकिन वहां खुले आसमान के नीचे उन्हें रूखा सूखा खाकर रहना होगा. बाढ़ के बीच यह तस्वीर झकझोड़ देने वाली है.

बाढ़ की ऐसी तस्वीरें हर साल सामने आती हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता. यह तस्वीर सिर्फ सरकार ही नहीं, समाज को भी झकझोरने वाली है. रौशन जैसे सैकड़ों परिवार अपने ही राज्य में शरणार्थी की तरह जीवन काटने को मजबूर हैं. फिलहाल बाढ़ के बीच गुजर बसर कर रहे एक परिवार की बेवशी देख लीजिए.

इनपुट: अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;