Ritlal Yadav: राजद विधायक रितलाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
भागलपुर: राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह वर्तमान में विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर के तृतीय खंड में बंद हैं. जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत सोमवार सुबह खराब हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट कराया.
अस्पताल में इलाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, लेकिन इसी दौरान जेल कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई है. मीडिया कर्मियों को न सिर्फ रोका गया, बल्कि उनसे गाली-गलौज भी की गई, जिससे नाराजगी का माहौल बन गया.
बता दें कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ बिल्डर गौरव कुमार से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के गंभीर आरोप हैं. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी भी की थी, जिसके दबाव में उन्होंने 17 अप्रैल को सरेंडर कर दिया था. पहले उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बाद में उन्हें भागलपुर की विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया. फिलहाल, उनका इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है और स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन सतर्क है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!