पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बगीचे में बैठे युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव और भारी पुलिस तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2821867

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बगीचे में बैठे युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव और भारी पुलिस तैनाती

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. गांव के बगीचे में बैठने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.

बाढ़ में युवक की निर्मम हत्या
बाढ़ में युवक की निर्मम हत्या

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव पंचायत अंतर्गत दलिसमन चक गांव में रविवार की शाम एक आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गांव के पास एक बगीचे में बैठे कुछ युवकों के बीच अचानक बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई. इस झगड़े में एक युवक पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया गया.

गांव वालों ने बताया कि झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़कर उसके सिर और चेहरे पर ईंट-पत्थर से वार कर दिया. युवक अधमरा हो गया और उसके मुंह से खून बहने लगा. घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.

बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया और दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई.

पुलिस ने मारपीट में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जब युवक को अस्पताल लाया गया, तो मृतक के परिजनों ने वहां भी आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने किसी तरह भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले जाया.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. प्रशासन ने एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और गांव के माहौल को शांत करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में पत्रकारों से गाली-गलौज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;