Jyoti Malhotra Bihar Visit: 4 बार भागलपुर आई थी ज्योति मल्होत्रा, कांवड़िया पथ का बनाया था वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2765877

Jyoti Malhotra Bihar Visit: 4 बार भागलपुर आई थी ज्योति मल्होत्रा, कांवड़िया पथ का बनाया था वीडियो

Jyoti Malhotra Bihar Visit: ज्योति मल्होत्रा ने अपने ट्रैवल ब्लॉक के जरिए जो सनसनी मचाई है, अब वह सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनती जा रही है. एक के बाद एक, ज्योति मल्होत्रा के ट्रैवल वीडियो सामने आने के बाद उन इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जा रही है.

4 बार भागलपुर आई थी ज्योति मल्होत्रा, कांवड़िया पथ का बनाया था वीडियो (File Photo)
4 बार भागलपुर आई थी ज्योति मल्होत्रा, कांवड़िया पथ का बनाया था वीडियो (File Photo)

Jyoti Malhotra Bihar Visit: पहलगाम हमले और इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में बैठे जासूसों और गद्दारों पर सरकार की पैनी नजर है. इसी कड़ी में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही हरियाणा की यूटुयूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है. ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी और यहां की सूचनाएं पाकिस्तान में आईएसआई को शेयर करती थी. ज्योति के पकड़े जाने के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में पता चला है कि ज्योति 2023 में भागलपुर भी आई थी और यहां कांवड़िया पथ का वीडियो बनाया था. ज्योति के यूट्यूब चैनल पर भागलपुर से जुड़े ब्लॉग भी सामने आए हैं. 

READ ALSO: बिहार में भी 'कांड' करके जा चुकी है जासूस ज्योति मल्होत्रा, अब यहां बढ़ी सुरक्षा

बताया जा रहा ज्योति चार बार भागलपुर आ चुकी है. ज्योति के 2023 के ब्लॉग में भागलपुर स्टेशन, सुल्तानगंज, अजगैबीनाथ धाम और कांवड़िया पथ का ब्लॉग है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड में है. अजगैबीनाथ मन्दिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डीएसपी चन्द्रभूषण ने एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा का आकलन किया. साथ ही पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर वह बार-बार भागलपुर क्यों आती थी?

जानकारी के अनुसार, 2023 के सावन महीने के पहले ही दिन ज्योति मल्होत्रा ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल भरा था. उसके बाद उसने अपने चैनल के लिए वीडियो ब्लॉग बनाना शुरू किया. कई कांवड़ियों से उसने बातचीत भी की थी. इसके बाद वह अजगैबीनाथ धाम पहुची थी और वहां भी उसने ब्लॉग शूट किया था. इसके बाद वह कांवड़िया पथ होते हुए देवघर वैद्यनाथ धाम पहुची थी.  

ये सब डिटेल ज्योति मल्होत्रा ने अपने चैनल पर शेयर किया हुआ था. ज्योति ने अपने यूट्यूब वीडियो में न केवल धार्मिक स्थलों, बल्कि रेलवे स्टेशन, स्थानीय बाजारों और आसपास के क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी साझा की थी. उनके वीडियो में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी शामिल होती थी, जो जासूसी के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानी जा रही है. 

READ ALSO: रामगढ़ में इंजीनियरिंग छात्रा ने की खुदकुशी, कोडरमा में बैंककर्मी का संदिग्ध शव मिला

बता दें कि अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे बसा मन्दिर है, जहां स्वयम्भू महादेव का शिवलिंग है. सावन के महीने में देश-विदेशों से कांवड़ उठाने वाले श्रद्धालु जल भरने के बाद यहां पूजा अर्चना करते हुए जाते हैं.

अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया,भागलपुर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;