Arrah News: चलती ट्रेन से युवती को फेंक दिया नीचे, नहीं छींन पाए मोबाइल... तो बदमाशों ने लड़की को मारा धक्का
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2743277

Arrah News: चलती ट्रेन से युवती को फेंक दिया नीचे, नहीं छींन पाए मोबाइल... तो बदमाशों ने लड़की को मारा धक्का

Arrah News: आरा-सासाराम रेलखंड पर एक हैरान और परेशान करने वाली घटना हो गई, जहां बदमाशों ने युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अभी अस्पताल में भर्ती है.

चलती ट्रेन से युवती को फेंक दिया नीचे
चलती ट्रेन से युवती को फेंक दिया नीचे

Arrah News: बिहार में आरा-सासाराम रेलखंड पर चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने का विरोध करना युवती को भारी पड़ गया. बदमाशों ने युवती को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान युवती को सिर, सीने और पीठ में चोटें आईं हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद 20 मिनट तक युवती रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही. तकरीबन आधे घंटे बाद डायल 112 की मदद से युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी झंडे को लोगों ने सड़क पर कुचला, पहलगाम नरसंहार से हैं आक्रोशित
 
अधिकारियों ने पीड़िता से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली है. बताते चले कि पीड़िता की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी (20) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि तनु चेहरे के लिए होम्योपैथी दवा लेने के लिए आरा जा रही थी. पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया. पीरो स्टेशन पर उसने सासाराम-पटना पैसेंजर पकड़ी थी. आरा स्टेशन से कुछ दूर पहले पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया.

जब मोबाइल नहीं छीन पाया, तो उसने युवती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन से नीचे गिरने के बाद, उस बदमाश का दूसरा साथी मोबाइल लेकर भाग गया. जख्मी हालत में तनु करीब 20 मिनट तक ट्रैक पर पड़ी रही. स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची. जिसके बाद युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस कांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि, इस कांड को लेकर पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर करवाई की बात कही है और एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इनपुट- मनीष कुमार सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;