Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2855508
photoDetails0hindi

रहें सतर्क! कैमूर में उफान पर नदियां, बच्चों का तेज धार में नहाना हो सकता है जानलेवा, देखिए फोटो

बारिश का मौसम शुरू होते ही कैमूर जिले के कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. देश के कई हिस्सों से गाड़ियों के बहने और लोगों के बहते जलधारा में डूबने की खबरें लगातार आ रही है.

नहाने के दौरान 11 साल का बच्चा डूब गया

1/5
नहाने के दौरान 11 साल का बच्चा डूब गया

बारिश का मौसम शुरू होते ही कैमूर जिले के कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. देश के कई हिस्सों से गाड़ियों के बहने और लोगों के बहते जलधारा में डूबने की खबरें लगातार आ रही है. यहां तक की 25 जुलाई, 2025 दिन शुक्रवार की दोपहर दुर्गावती नदी में जयपुर गांव के पास नहाने के दौरान 11 साल का बच्चा डूब गया, जिसकी अभी खोजबीन जारी है. 

तेज धारा में न जाए, नहीं तो बड़ा खतरा होगा

2/5
तेज धारा में न जाए, नहीं तो बड़ा खतरा होगा

इसके बावजूद कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की गोरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर छोटे-छोटे बच्चे उस बढे जलस्तर में नहाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कभी भी खतरा हो सकता है. वहीं, प्रशासन सभी लोगों से अपील कर रहा है कि नदी के बढ़े जलस्तर के तेज धारा में न जाए नहीं तो बड़ा खतरा होगा. आपके साथ आपके परिवार को भी क्षति होगी. जिला प्रशासन भी आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

अभिभावकों से अपील

3/5
अभिभावकों से अपील

मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में सभी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को नदी के बढ़े जलस्तर के बीच जाकर स्नान नहीं करना चाहिए, उससे बचना चाहिए. उन अभिभावकों से भी अपील किया जाता है जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को नदी के बढ़े जलस्तर में नहाने के लिए भेज देते हैं. 

आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें

4/5
आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी लापरवाही से जान भी जा सकती है. आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें, क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ता है तो उसकी धार तेज हो जाती है. वहां पर संभलना मुश्किल हो जाता है.

कैमूर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया

5/5
कैमूर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया

मोहनिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कैमूर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. लोगों से आग्रह किया जाता है कि अपने बच्चों को गहरे पानी, पोखर, नोहर, नाले में न जाने दें, क्योंकि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल

;