Sambhavna Seth on Body Shaming: एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने व्लॉग में कहा कि मेरे रवैये की वजह से लोग मुझे बहुत ट्रोल करते हैं. मुझे बहुत जल्दी जज कर लिया जाता है. संभावना सेठ ने बताया कि उनकी चेरी (कुत्ता) की मौत किडनी फेलियर की वजह से हुई.
Trending Photos
Sambhavna Seth News: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने हालिया व्लॉग में भावुक हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर अपने व्लॉग में बात की. उन्होंने अपने कुत्ते को खोने से लेकर गर्भपात, बॉडी शेमिंग पर अपना दर्द शेयर किया. संभावना सेठ ने कहा कि मैं बहुत कुछ झेल रही हूं. उनके दिल से निकले इस बयान ने फैन्स को काफी प्रभावित किया.
संभावना सेठ ने कहा कि चेरी मेरी बेटी थी. एक माता-पिता को अपने बच्चे को खोने पर जो महसूस होता है, चेरी को खोने के बाद मैं भी वैसा ही महसूस कर रहा हूं. वह किडनी फेलियर से पीड़ित थी. अपने बच्चे के जाने का क्या दर्द है, मैं भी वैसा ही महसूस कर रही हूं. बहुत से इंसान समझेंगे, जो कुत्तों से प्यार नहीं करते. वो बहुत से इंसान नहीं समझेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं बहुत कुछ झेल रही हूं. मैंने बहुत सारे इंजेक्शन लिए हैं. लोग कहते हैं कि मैं मोटी हो गई हूं. लोगों ने इतना गंदा उसमें भी लिखना शुरू किया. इतने सारे IVF, और यह आसान नहीं है. यह आसान नहीं है. मानवता हमें जानवरों से प्यार करना और उनके प्रति दयालु होना सिखाती है. मुझे परवाह नहीं है कि मेरा बच्चा होगा या नहीं, लेकिन मैं हमेशा जानवरों की देखभाल करूंगी. मैं यह भी नहीं चाहती कि मेरे शरीर को इतना कुछ सहना पड़े. मैं अविनाश की सफलता के लिए कुछ भी करूंगी. चेरी ने भी अपने पापा को आशीर्वाद दिया और हमें छोड़ दिया.
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने आगे कहा कि कुछ लोगों की ज़िंदगी में इतनी नफरत होती है. मुझे लगता है कि उन्हें मुझसे ज़्यादा मदद की जरूरत है. अगर मैं कुछ अच्छा भी करूं तो भी उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि मैं सोच रही हूं कि जब मैं कुछ बुरा करूंगी तो वे क्या करेंगे? तब तो फासी में चढ़ देंगे.
उन्होंने अपने दर्द को शेयर करते हुए कहा कि अविनाश की सीरीज आई और लोग कमेंट कर रहे थे कि जब चेरी पीड़ित थी, हम जश्न मना रहे थे. चेरी के हमें छोड़ने से एक दिन पहले, हम उसे अस्पताल से वापस लाए और मैंने शो देखना शुरू किया. मगर, मैं ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मैं चेरी पर नज़र रख रही थी. एक केक लाया गया था, लेकिन मैं ठीक से जश्न नहीं मना पा रही थी. मुझे उसे अस्पताल ले जाना था.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकती कि मैं क्या कर रही थी, अविनाश ने चेरी का ख्याल रखा और उसने मुझे सीरीज़ पूरी करने के लिए कहा, क्योंकि मेरा नज़रिया उसके लिए महत्वपूर्ण था. मेरी दुर्दशा की कल्पना करें, एक तरफ मेरे पति का बहुत-जरूरी ब्रेक और सफलता, जो उन्हें इतने सालों के संघर्ष के बाद मिल रही थी और दूसरी तरफ मेरी बेटी की ज़िंदगी, जिसकी ज़िंदगी मुझे पता है कि खतरे में थी. हमने बस केक काटा और मेरा पूरा ध्यान चेरी पर था. वह चाहती थी कि हम उस पल को जीएं.
एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने व्लॉग में कहा कि मेरे रवैये की वजह से लोग मुझे बहुत ट्रोल करते हैं. मुझे बहुत जल्दी जज कर लिया जाता है. मैंने बहुत सी चीज़ें खोई हैं. पहले मेरे पिता, फिर मेरी कोको, फिर मेरी मां और मेरा गर्भपात. लोग इसे बहुत जल्दी भूल गए और अब चेरी को खोना. लोग कितनी बार गिरते हैं और उठते हैं. आपको पता नहीं है कि मैं कितनी चिंता और तनाव से गुजरी हूं. ऐसा नहीं है कि मैं बहुत मजबूत हूं, लेकिन परिस्थितियों ने मुझे और मजबूत बना दिया है. अपने शरीर को देखना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें:आनंद मोहन को सता रहा 'सियार का डर!' हर तरफ इसकी हो रही चर्चा
उन्होंने कहा कि मेरा अपना कोई नहीं है. मेरा अगर कोई अपना है तो वो है मेरा पति अविनाश. वो हमेशा मेरा साथ देता है. उसके माता-पिता भी मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं. मुझे अपने माता-पिता की याद आती है, और मैं उन्हें देखता हूं. लेकिन मेरे सास ससुर अच्छा मतलब ये नहीं कि मैं अपने माता-पिता को भूल गई. मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्टर राकेश पांडे का निधन, 77 साल की उम्र ली अंतिम सांस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!