Buxar Flood: उफान पर गंगा! बक्सर के तीन प्रखंड जलमग्न, कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2847329

Buxar Flood: उफान पर गंगा! बक्सर के तीन प्रखंड जलमग्न, कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

Buxar Flood: बक्सर में गंगा नदी ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण दियारा इलाके के तीन प्रखंड के दर्जनों गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ के कारण सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांव चपेट में आ गए हैं.

बक्सर में उफान पर गंगा
बक्सर में उफान पर गंगा

Buxar Flood: बिहार के बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. खासकर दियारा क्षेत्र के तीन प्रमुख प्रखंड- सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर सबसे अधिक प्रभावित हो गए हैं. गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि ने दर्जनों गांवों को मुख्य प्रखंड से पूरी तरह काट दिया है. इन गांवों के लोग अब अपने दैनिक कार्यों और जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी को पार करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में बाढ़ की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी डॉ. विद्या नंद सिंह ने स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर

उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता समय रहते उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, राहत और बचाव कार्य भी तेजी से शुरू किए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो. जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 60.32 मीटर से 75 सेंटीमीटर नीचे, यानी 59.60 मीटर पर दर्ज किया गया है. हालांकि, चिंता की बात यह है कि जलस्तर प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की दर से लगातार बढ़ रहा है. यदि यही रफ्तार बनी रही तो जल्द ही स्थिति और भी विकट हो सकती है.

बक्सर के रामरेखा घाट से लेकर दियारा क्षेत्र तक प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जरूरतमंदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और अस्थायी राहत शिविर भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित आश्रय और भोजन मिल सके. बाढ़ की इस आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है.

इनपुट- जय कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;