Chatra Crime: झारखंड के चतरा में पुलिस को अपहरण कांड में बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वहां 9 लाख से ज्यादा कैश, 8 मोबाइल, 3 बाइक और हथियार के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Chatra Crime: झारखंड के चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव में बलबल नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्यस्थल से मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से कैश, हथियार और लूटा हुआ बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: 'BJP के 2 नेता जो करेंगे वही होगा...', चिराग पासवान पर पीके का जबरदस्त तंज
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों में रामेश्वर कुमार उर्फ रमाकांत, दीपक यादव, राजन यादव उर्फ टार्जन और सुभान अंसारी का नाम शामिल है. बता दें कि इनके पास से पुलिस ने 9.05 लाख नकद रुपये के साथ-साथ अपहरण के दौरान प्रयोग किए गए हथियार, तीन बाइक, आठ मोबाइल और लूटा गया सामान भी बरामद किया है. इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो के विरुद्ध पहले से भी विभिन्न जिलों के कई थानों में हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हैं.
वहीं एसपी ने सभी व्यवसायियों व ठेकेदारों से अपील की कि किसी भी प्रकार की धमकी या रंगदारी के मामले में तत्काल पुलिस को सूचित करें. बता दें कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए गठित एसआईटी में डीएसपी वसीम रजा, इंस्पेक्टर अनिल उरांव, थाना प्रभारी कुमार गौतम, अनुसंधानकर्ता अशोक पांडेय और तकनीकी शाखा की टीम भी शामिल थी . बताते चलें कि घटना 31 मई की रात घटी थी, जब अज्ञात अपराधियों ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मुंशी का अपहरण कर लिया था.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!