Jharkhand Crime: झारखंड के चतरा में एक नाबालिक लड़की का शव महुआ के पेड़ से फंदे से झूलता हुवा पाया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने आशंका जताया है कि पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर उसकी हत्या कर दी गई है.
Trending Photos
Jharkhand Crime: चतरा: झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां टंडवा थाना क्षेत्र के तनाजा जंगल में एक युवती का शव महुआ के पेड़ से फंदे से झूलता हुवा पाया गया है. युवती का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतिका की पहचान कोयद के ढिबर टोला निवासी गुल्ली भुइयां की 16 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. इस हत्याकांड के पीछे की वजह परिजन प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. मृतिका की भाभी तुलेश्वरी देवी ने बताया कि वह सोमवार को घर से निकली थी. उसके बाद देर तक घर नहीं आई. इससे परेशान होकर उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ नहीं पता चला. पांच दिन बाद पता चला कि वह कोयद गांव में अपने बॉयफ्रेंड रविंद्र के घर रह रही थी. इसी बीच उसका शव महुआ के पेड़ से झूलता पाए जाने की खबर मिली.
ये भी पढ़ें: Patna Encounter:आधी रात एनकाउंटर से थर्रा उठा पटना, 2 लाख के 3 इनामी अपराधी गिरफ्तार
ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सराधू पिकेट प्रभारी को दी गई. मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी मदन सिंह ने शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती की हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटकाया गया है, क्योंकि फांसी पर अगर वह लटकी होती तो उसका पैर जमीन से ऊपर होता. परंतु लड़की का शव फंदा से झूल तो जरूर रहा था, परन्तु उसका पैर पूरी तरह से जमीन पर था.
ये भी पढ़ें: जानलेवा है झोलाछाप डॉक्टर! दी गलत दवा और हो गई मासूम की मौत, फिर चली लाठियां
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही मृतिका के बॉयफ्रेंड की भी तलाश जारी है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की हत्या किए जाने से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. हालांकि, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
इनपुट - धर्मेंद्र पाठक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!