Chatra News: कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2682111

Chatra News: कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर

Chatra News: झारखंड के चतरा में होली के त्योहार के दिन विभिन्न स्थानों पर जमकर हिंसक झड़प हुई है, जिसमें लाठी डंडे के साथ-साथ जमकर ईंट-पत्थर भी चले. इस घटना में गई लोग घायल हो गए हैं. वहीं, 3 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर
कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में होली पर्व के दौरान सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जमकर हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडे के साथ-साथ जमकर ईंट-पत्थर भी चले. शराब के नशे में धुत्त उपद्रवियों ने पुरुष तो पुरुष महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़े हादसे, पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत

बताया जा रहा है कि लेम पंचायत के सतौर गांव स्थित एक चापानल पर होली खेलकर नहा रही महिलाओं के साथ बाहर से आए करीब एक दर्जन लोगों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने और इसका विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा महिलाओं के साथ-साथ घर के पुरुषों को भी घर में घुसकर पीटा गया.

ये भी पढ़ें: हसबैंड या हैवान! बीवी से विवाद... फिर नशे में हुआ धुत और पीट-पीटकर मार डाला

इस घटना में करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि किशुनपुर गांव में पर्व के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका उपचार सदर अस्पताल चतरा में किया जा रहा है.वहीं, इस पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी बिपीन कुमार छानबीन में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोषी चाहे जो भी होंगें उन्हें सलाखों के पीछे हर हाल में भेजा जाएगा. 

इनपुट - धरमेंद्र पाठक 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;