Chatra Crime: झारखंड के चतरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक का पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Trending Photos
Chatra Crime: झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी कर्बला मैदान स्थित एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान कान्हाकला निवासी सीताराम सिह के छोटे पुत्र गोपाल सिह के रूप में हुई है. घटना को लेकर कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं. दबी जुबान से लोग बता रहे हैं कि प्रेमिका के परिजनों के द्वारा गोपाल को पहले रस्सी से गला घोंटकर मार दिया गया, फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के नियत से इसे पेड़ से लटकाकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड में पहला एनकाउंटर, पुलिस ने हथियार सप्लायर को मार गिराया
हालांकि, फांसी पर युवक को लटका तो दिया, लेकिन उसका पूरा पैर जमीन से लगा हुआ था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. इधर मृतक के परिजन व ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी से चंपारण की 21 सीटों को साधेंगे PM मोदी, देखें कितना अहम होगा यह दौरा?
इस मामले से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. गली मोहल्ले में इस घटना की चर्चा हो रही है. वहीं मृतक युवक के परिजनों में घटना के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है. हालांकि पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!