PM Awas Yojana: झारखंड के चतरा जिले से प्रधानमंत्री आवास की राशि के साथ हेराफेरी करने का मामला सामने आया है, जहां लाभुक के पहले प्रधानमंत्री आवास की किस्त 40 हजार रुपये को किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Chatra News: झारखंड के चतरा में प्रधानमंत्री आवास की राशि हेराफेरा किए जाने का एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां आवास किसी और का और पैसा ट्रांसफर किसी और के खाते में किया जा रहा है. यह मामला प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के पांति गांव का है. जहां सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास गांव की सविता देवी को दिया गया. अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बिचौलियों की मिलीभगत से आवास की पहली किस्त का 40 हजार रुपये सविता देवी के बैंक खाते की जगह पर संगीता देवी के खाते में डाल कर राशि की हेराफेरा करने का प्रयास किया गया है. हालांकि, इस पूरे मामले में पंचायत की मुखिया से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक इसे मानवीय भूल बताते हुए असली लाभुक के खाते में जल्द से जल्द राशि भेजने की बात कह कर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: CRPF जवान बने देवदूत! जंक्शन पर अचानक यात्री को आया हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान
बताया जाता है कि वर्ष 2024 में गजवा पंचायत की सविता देवी का आवास योजना के प्रतीक्षा सूची के तहत चयन किया गया था. लंबे समय के बाद पंचायत की मुखिया द्वारा मांगे गए सभी कागजात देने के बाद सविता का आवास तो स्वीकृत हो गया, लेकिन सबको आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर 40 हजार की राशि भेजी गई. परंतु सविता देवी के खाते में यह राशि नहीं पहुंची. सबको पहली किस्त की राशि मिल जाने की सूचना मिलने के बाद लाभुक सविता देवी प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली, तो पता चला की सविता देवी के खाता संख्या के बदले संगीता देवी के खाता संख्या में पहला किस्त डाल दिया गया है.
जब सविता देवी ने इसकी सूचना प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और गजवा पंचायत मुखिया पूनम कुमारी को दिया, तो उन्होंने संगीत देवी के खाते को ड्रॉप करवाते हुए सविता देवी को एक सप्ताह के अंदर उसके खाते में राशि भेजने का आश्वासन दिया है. वहीं, इस मामले में प्रतापपुर बीडीओ अभिषेक पांडे ने कहा कि इस मामले का मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है. लाभुक का पैसा किसी दूसरे महिला के खाता में जाने की बात सामने आ रही है. जिसे जल्द ही लाभुक सविता देवी के खाते में ट्रांसफर करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूबने से 5 साल के मासूम की मौत
वहीं, इस मामले को लेकर गजवा पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने कहा कि योग्य लाभूक की राशि किसी अन्य महिला के खाते में भूल वश चला गया है, जिसे हम उस महिला के खाते को ड्रॉप करवा कर लाभुक महिला के खाते में जल्द ही ट्रांसफर करवाएंगे.
इनपुट - धर्मेंद्र पाठक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!