Chatra News: चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत जिर्वा खुर्द पंचायत के कुरूम डाडी गांव में डीएमएफटी मद से निर्मित पीसीसी सड़क और पुलिया मात्र तीन महीने में ही टूटकर बिखर गया. ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हैं और लूट करने का आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत जिर्वा खुर्द पंचायत के कुरूम डाडी गांव में डीएमएफटी मद से निर्मित पीसीसी सड़क और पुलिया मात्र तीन महीने में ही टूटकर बिखर गया. सड़क का निर्णाण दिसंबर 2024 में संवेदक राजेंद्र प्रसाद द्वारा कराया गया है. ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया यह सड़क आज ग्रामीणों के लिए मुशीबत बन गया है. हालात ऐसी हैं कि इस सड़क पर छोटे बड़े वाहन से चलना तो दूर, यहां लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बनने के कुछ माह बाद ही टूटकर बिखर रहे सड़क की हालत को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है.
यह भी पढ़ें: आज बिहार आएगा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, लोगों के लिए मिसाल बनी देशभक्ति
ग्रामीण घटिया सड़क निर्णाण का न सिर्फ विरोध कर रहे हैं बल्कि फिर से सड़क और पुलिया की मरम्मती कराने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो सड़क के दोनों किनारों पर फलेंक नहीं भरने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है. अगर फलेंक भर दिया गया होता तो सड़क की इतनी बदतर स्थिति नहीं होती, लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर अपनी अपनी जेब भरने में लगें ठेकेदार और सरकारी बाबुओं की काम के प्रति लापरवाही के कारण यह सड़क बनने के चंद महीने में भी टूटकर बिखर गया. ग्रामीणों ने चतरा के उपायुक्त से इस मामले की गहन जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सलगी के उप मुखिया विकास कुमार ने भी जांच की मांग दोहराई है.
ग्रामीणों ने भविष्य में सड़क और पुलिया निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की है. वहीं यह मामला सरकारी योजनाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के साथ-साथ जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने की जरूरत को उजागर करता है. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर जिला अभियंता दयानंद राम कहते हैं कि सड़क का निर्माण ठीक हुआ है, लेकिन सड़क के दोनों ओर फलेंक नहीं भरने और भारी वाहनों के सड़क से गुजरने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने संवेदक को शीघ्र ही सड़क की रिपेयरिंग कराने का निर्देश दिया है.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!