हिजाब पहनकर स्कूल आने वाली छात्राओं से मारपीट और हिंदू छात्राओं से अलग बैठाने का आरोप, जांच हुई तो क्या निकला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2841596

हिजाब पहनकर स्कूल आने वाली छात्राओं से मारपीट और हिंदू छात्राओं से अलग बैठाने का आरोप, जांच हुई तो क्या निकला

Jharkhand News: चतरा के प्लस टू स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर विवाद हुआ. छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका पर हिजाब पहनने से रोकने, जाति टिप्पणी और मारपीट के आरोप लगाए.

छात्राओं से मारपीट
छात्राओं से मारपीट

चतरा: चतरा जिले में एक राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में हिजाब को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एक मुस्लिम छात्राओं ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर धर्म को लेकर टिप्पणी और हिजाब पहनने से रोकने का गंभीर आरोप लगाया. छात्राओं ने यह भी दावा किया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और विद्यालय में हिन्दू-मुस्लिम छात्राओं को अलग-अलग सेक्शन में बैठाया जाता है.

आरोप लगने के बाद छात्राओं को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां छुटभैया नेताओं ने जमकर बवाल मचाया और अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा किया. हालांकि, जांच के दौरान डॉक्टरों ने छात्राओं के शरीर पर किसी प्रकार के मारपीट के निशान नहीं पाए. मामला बढ़ता देख एसडीओ जहूर आलम स्वयं अस्पताल पहुंचे और सभी पक्षों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने विद्यालय का भी दौरा किया. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि छात्राओं के मारपीट और सेक्शन को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

प्रधानाध्यापिका ने स्पष्ट किया कि विद्यालय में ड्रेस कोड लागू है जो सभी छात्रों पर समान रूप से लागू होता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में केवल लड़कियां पढ़ती हैं और स्कूल में किसी धर्म या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता. हिजाब पहनने से रोका नहीं गया बल्कि स्कूल पहुंचने के बाद ड्रेस कोड के पालन की सलाह दी गई.

ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi मतलब रिकॉर्ड, इस बार बैटिंग नहीं बॉलिंग से किया कमाल

एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं और शिक्षा के मंदिर को राजनीतिक विवादों से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की छात्राएं बहुत जागरूक हो गई हैं और अफवाह फैलाने से बचना चाहिए. एसडीओ ने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ जल्द बैठक कर विवाद का समाधान निकालने की बात कही.

इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;