Chatra News: चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सड़क के अभाव और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण एक गर्भवती महिला की दुखद मौत हो गई.
Trending Photos
Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भूगड़ा गांव के बैगा टोला में एक बार फिर सड़क के अभाव और समय पर इलाज न मिलने के कारण एक गर्भवती आदिवासी महिला की दुखद मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना ने सरकार के आदिवासी हितैषी होने के दावों और स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी आनन-फानन में भुगड़ा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि मृतका के पति राजेश ने बलवादोहर गांव में संचालित एक तथाकथित प्राइवेट क्लीनिक से दवा लाकर दी थी.
यह भी पढ़ें: खूंखार नक्सली चमरू कोडा गिरफ्तार, लेवी वसूली और मुठभेड़ मामलों में था फरार
यह दवा खाने के बाद गुड़िया की तबीयत बिगड़ने लगी और अंततः उसकी मौत हो गई. प्रतापपुर चिकित्सक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुड़िया देवी नामक महिला की प्रसव पीड़ा से तबीयत बिगड़ गई है. सूचना के बाद तुरंत एक एंबुलेंस को गांव भेजा गया. हालांकि, गांव तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गुड़िया देवी के घर तक नहीं पहुंच पाई. एंबुलेंस को आईटीआई कॉलेज, प्रतापपुर के गेट से लगभग 500 मीटर दूर ही रुकना पड़ा. परिजनों ने खाट के सहारे गुड़िया को एंबुलेंस तक लाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सा प्रभारी ने आगे बताया कि परिजनों ने बाद में महिला को मृत बताकर एंबुलेंस को वापस जाने को कहा था.
मौत के कारणों पर संदेह और जांच की मांग
इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या निजी क्लीनिक से दी गई दवा गलत थी..? या समय पर सरकारी इलाज न मिलने से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई? इसकी विस्तृत और निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है. चिकित्सक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद स्थिति में हुआ है. उन्होंने सांप के काटने (स्नेक बाइट) से भी मौत होने की आशंका जताई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा.
हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं. इधर प्रतापपुर सीओ ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया और उन्हें बताया कि सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन से उचित मुवावजा राशि दिलाया जाएगा. वहीं मृतका का पति ने शिकायत किया कि जो राशि दिलाने की बात की जा रही है, वह बिचौलिए खा जायेंगे. सीओ के काफी समझाने बुझाने के बाद मृतका को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम करीब 9 बजे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उपायुक्त के आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!