Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में एक चोर अचानक युवती के हाथ से फोन छीनकर भागा, लेकिन ठोकर लगकर नीचे गिर गया. जिसके बाद लोगों ने पहले उसे पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
Trending Photos
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में इन दिनों छिनतई की घटना में इजाफा हुआ है, आए दिन यहां से चोरी-लूट की घटनाएं सामने आती रहती है. चोर और उचक्के छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सबसे ज्यादा चोर-उचक्के महिलाओं और युवतियों को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में जिले से एक और चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर को चोरी करना काफी महंगा पड़ गया. उसकी शामत तब आ गई जब वह युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, तभी जैसे युवती ने दौड़ाया वह ठोकर खाकर गिर पड़ा. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ उसकी पहले जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवती ने पुलिस को उसे सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: गला मरोड़कर युवती की हत्या, मक्के की खेत में मिला शव, मची सनसनी
शातिर चोर पुलिस से बचने और छोड़ देने के लिए बार-बार गुहार लगा रहा था. उसने अपना घर बांका बताया, लेकिन नाम पूछने पर कुछ जवाब नहीं दे रहा था. पीड़िता सीमा कुमारी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास वह खरीदारी कर रही थी, तभी उसके हाथ से फोन छीनकर चोर भाग गया और आगे जाकर नीचे गिर गया. लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया. हालांकि, हाथ से गिरने के कारण मेरे फोन का स्क्रीन टूट गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पति ने पत्नी को पहले मार डाला... फिर बोरी में भरकर नहर किनारे फेंका शव
इन दिनों जिस तरह से छिनतई के लिए चोर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, ऐसे मामले में पुलिस को कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. बता दें कि दो दिन पहले एक चोर ने सबौर स्टेशन पास ट्रेन से युवती का पर्स छीनने की कोशिश की थी, जिससे युवती ट्रेन के नीचे गिरकर चोटिल हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसी प्रकार कई दफा शहर से महिला के गले से चेन की छिनतई और पर्स की छिनतई की घटना सामने आती रहती है. इसलिए लोगों को बाहर अपने सामान जैसे- फोन, पर्स, आदि को सतर्कता के साथ रखने की जरूरत है.
इनपुट - अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!