Bihar Crime: बिहार के गया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उससे गलत काम करवाता है और उसके लिए प्रताड़ित करता है.
Trending Photos
Bihar Crime: गया: बिहार के गया से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने ही पति पर गलत धंधा करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. यह घटना इमामगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है, पत्नी ने अपने पति पर गलत धंधा करवाने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि उसका पति उसको गलत काम करने के लिए मजबूर और प्रताड़ित करता है. फिर एक दिन स्थानीय ग्रामीण की सहायता से पत्नी को डायल 112 को सूचना देकर थाना पहुंचाया गया, जहां उसने अपने साथ हुई आपबीती को पुलिस को बताया. मामले को जानने के बाद स्थानीय पुलिस इसके छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Day 2025: एक से एक लजीज व्यंजनों वाले बिहार के जायके की दुनिया है दीवानी
दरअसल, इमामगंज थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के एक व्यक्ति राणा सिंह ने पहले महिला को झांसा देकर उससे शादी किया और उसके बाद पहले अपने परिवार के सहमति पर कुछ दिनों तक उसे अपने घर में रखा. इसके बाद पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, उसे प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद मारपीट करने का मामला स्थानीय थाना में पहुंचा, जहां स्थानीय थाना के द्वारा दंपत्ति को समझा बुझाकर दोनों का समझौता कराया गया और घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: बिन पिए पुलिसवाले रह न पाए! गश्ती पर निकले जवान और गाड़ी में शराब मिल जाए तो...
उसके कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर से पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और अपने घर से उसे निकाल कर एक किराए के मकान में रख दिया. पति अपनी ही पत्नी से किराए के मकान में गलत धंधा करवाने लगा. जब वो इसका विरोध करती थी, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. अब पीड़ित महिला पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है. देखने वाली बात यह है कि पीड़िता की इस गुहार पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
इनपुट - जय प्रकाश के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!