Muzaffarpur Firing: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अपराधी सेना को सप्लाई होने वाले पिस्टल को लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच वहां दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने तीन अपराधियों और एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Muzaffarpur Firing: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अपराधी अपनी प्रेमिका के परिवार वालों को धमकाने और दहशत फैलाने के लिए उसके घर आर्मी पिस्टल लेकर पहुंच गया और फायरिंग की. अपराधी अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक ऑल्टो कार से प्रेमिका के गांव में पहुंचकर उसके दरवाजे पर चढ़कर दहशत फैलाने के लिए की गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद वो वहां से भागने लगा, तभी पुलिस को इन अपराधियों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मोतीपुर सरैया रोड के धूमनगर हाईवे पर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही ऑल्टो कार में बैठे अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जब पुलिस ने भी एनकाउंटर की चेतावनी दी, तो तीनों अपराधी कार से निकलकर पीछे भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे तीनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसके पास हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया. जिसमें एक पिस्टल तो ऐसा है कि वह सेना में ही सप्लाई हो सकता है और उस पर लिखा है कि मेड इन जर्मनी और यूज ओनली फॉर आर्मी.
ये भी पढ़ें: Patna New Flyover: पटनावासियों को अब मिलेगी ट्रैफिक से मुक्ति, गया जाना होगा आसान, मिलने वाला है नया एलिवेटेड फ्लाईओवर
दरअसल, पूरा मामला कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां अपराधी सुजीत कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार से अपनी प्रेमिका के गांव में पहुंच गया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वो वहां से भागने लगा तो पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जब गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई, तो सुजीत कुमार के पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद किया गया, जिसके बाद जब पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछता शुरू की तो उनकी निशानदेही पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर बुजुर्ग हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक राइफल और एक पिस्टल बरामद हुआ.
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि कल सुजीत कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ एक कार में बैठकर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अपनी प्रेमिका के यहां पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की. जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस की टीम इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की. वहीं, अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन अपराधियों का पिस्टल कॉक कर गया, जिस कारण बीएसएफ जवान की जान बच गई नहीं तो बड़ी घटना हो जाती.
ये भी पढ़ें: 7 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह, 5 महीने की गर्भवती है पत्नी, पति रचा रहा दूसरी शादी
पुलिस ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुए कार से निकलकर भागने के दौरान तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने जब तीनों गिरफ्तार अपराधी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो अपराधियों से पूछताछ पर एक हथियार तस्कर को भी एक राइफल और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!