Patna Crime News: पटना में नेपाली युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां पर नौकरी का झांसा देकर बस ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया. यह घटना पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है.
Trending Photos
Patna/पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक नेपाली युवती के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता नौकरी की तलाश में भारत आई थी और सिलीगुड़ी से ट्रेन के जरिए पटना जंक्शन पहुंची थी. स्टेशन पर ही एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने उसे अकेली देख बातचीत शुरू किया और नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. युवती का आरोप है कि इसके बाद उसने मेरा रेप किया.
घटना 5 अगस्त, मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. यह घटना पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि ड्राइवर युवती को बस में बैठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़िता के पैसे और मोबाइल भी लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी सबसे पहले गोरखा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज थापा को मिली. उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे उन्हें गांधी मैदान से कॉल आया कि एक नेपाली लड़की रो रही है. वे अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को अपने घर ले गए. पूछताछ के दौरान युवती ने आपबीती सुनाई.
यह भी पढ़ें: नाबालिग पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक सप्ताह बाद सामने आया सच
बाद में पीड़िता को लेकर सूरज थापा एयरपोर्ट थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी थाना पहुंचीं और घटनास्थल का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली है और पारिवारिक प्रताड़ना के कारण पटना आई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा
यह भी पढ़ें: दामाद को ससुर ने मारी थी गोली, बेटी का आरोप- लव मैरिज से नाराज थे पिता-भाई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!