Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2880313
photoDetails0hindi

Deoghar News: मिट्टी के घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक, तस्वीरें देखकर दहल जाएगा दिल!

Deoghar News: कोरियाशा बायपास में एक अनियंत्रित ट्रक मिट्टी के घर में जा घुसा. घटना के समय घर में बच्चे और बुजुर्ग समेत पूरा परिवार मौजूद था. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. हालांकि, मकान मालिक के पैर में चोट जरूर आई है.

1/6

कोरियाशा बायपास में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक असंतुलित ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक मिट्टी के घर में जा घुसा. हादसे में घर के मालिक खोसो तुरी के पैर में चोट आई है.

2/6

बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में बच्चे और बुजुर्ग समेत पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गए.मिट्टी का घर होने के कारण ट्रक के टकराते ही मकान ढह गया.

3/6

घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

4/6

पुलिस की ओर से ट्रक को निकलने की कोशिश की जा रही है. वहीं इस घटना से देवघर गिरीडीह मुख्य सड़क जाम हो गई. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि बायपास सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सतर्कता जरूरी है.

5/6

इसी तरह देवघर-दुमका सड़क रिखिया-मोहनपुर थाना बोर्डर क्षेत्र अंतर्गत टाटा शोरूम के पास एक ट्रक फंस जाने के कारण सड़क पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही. इस जाम की वजह से दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लग गया.

6/6

सड़क पर रेंगते वाहनों और बेचैन यात्रियों की स्थिति यह बता रही थी कि समस्या कितनी गंभीर थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा शोरूम के बगल में एक भारी ट्रक, साइड करने के दौरान अचानक मिट्टी में धंस गया.

;