गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका का भी हुआ था मर्डर, किसकी नजर लग गई परिवार को?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2827432

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका का भी हुआ था मर्डर, किसकी नजर लग गई परिवार को?

Gopal Khemka News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है. रामगुलाम चौक स्थित कटारुका निवास में रहने वाले जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Crime News: 'याद रहे नीतीश जी के शासनकाल में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी हत्या हुई थी', ये राजद नेत्री प्रियंका भारती का बयान है. जो बिहार की सियासी तपिश को इस वारदात के बाद बयां कर रहा है. राजद पूरी तरह से गोपाल खेमका की हत्या पर नीतीश सरकार पर हमलावर है. वह लगातार कानून व्यवस्था पर सीधे नीतीश कुमार को घेर रही है. प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया.

प्रियंका भारती ने लिखा कि कल रात बिहार के सिवान में जातीय नरसंहार हुआ. 4 लोगों को बीच सड़क पर तलवार से काट दिया गया और अब पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका का उनके घर के सामने ही मर्डर हो गया. याद रहे नीतीश जी के शासनकाल में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हो गई थी.
बिहार में कोई सुरक्षित नहीं.

गोपाल खेमका की हत्या
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. रामगुलाम चौक स्थित कटारुका निवास में रहने वाले जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब खेमका अपनी गाड़ी से अपने अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे। तभी पहले से घात लगाए स्कूटी सवार अपराधी ने बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

​यह भी पढ़ें:6 साल पहले बेटे की हत्या, अब बिजनेसमैन पिता का मर्डर, कौन थे गोपाल खेमका?

खेमका परिवार को किसकी नजर लग गई?
ध्यान दीजिए कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या बिहार के वैशाली के उद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 साल पहले गोली मारकर कर दिया था. अब गोपाल खेमका की अपराधियों ने हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें:4 महीने बाद मिला 'कान्हा' का पता, पुलिस ने चोरी की मूर्ति संग 5 बदमाशों को दबोचा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;