Muzaffarpur News: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पर मोतीपुर में पथराव, C-6 कोच का कांच टूटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2839886

Muzaffarpur News: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पर मोतीपुर में पथराव, C-6 कोच का कांच टूटा

Bihar Crime: बिहार में जिस तरह विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ट्रेनों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं और वारदात के बाद बच्चों को आगे किया जा रहा है, उससे तो यही संकेत मिलता है कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग है. 

Muzaffarpur News: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पर मोतीपुर में फिर पथराव, C-6 कोच का कांच टूटा
Muzaffarpur News: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पर मोतीपुर में फिर पथराव, C-6 कोच का कांच टूटा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस (Gorakhpur Muzaffarpur Vande Bharat Express) पर एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. रविवार को गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत ट्रेन पर मोतीपुर के महम्मदपुर बलमी गांव के पास पत्थरबाजी की गई. इस घटना में C-6 कोच की एक और दो नंबर सीट की खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि उस वक्त सीट पर कोई यात्री नहीं था. घटना के बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) पहुंचते ही टूटा कांच दुरुस्त किया गया. इस संबंध में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ (Bapudham Motihari RPF) ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस पर चंपारण में भी पथराव की घटनाएं हुई थीं. पु​लिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था.

READ ALSO: बीएसएपी जवान की कनपटी में सटाया हथियार, हाथ पैर बांधकर रेल की पटरी पर फेंका

वंदे भारत एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी की घटना की छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि रोड़ेबाजी करने वाले बच्चे थे. घटना मेहसी-मोतीपुर रेलखंड के किमी संख्या 116/02 पर हुई बताई जा रही है. 

सीसीटीवी फुटेज की शुरुआती जांच में बताया गया कि करीब 10 साल के तीन-चार बच्चे पत्थरबाजी करते दिखे हैं. पत्थरबाजी करने वाले बच्चों की पहचान की जा रही है. आरपीएफ टीम वंदे भारत के कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

READ ALSO: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी,जमुई से डेटोनेटर बरामद तो पूर्णिया से तस्कर गिरफ्तार

रेल एसपी बीना कुमारी ने पूरे मामले पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है. उन्होंने कहा, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;