Gopal Khemka Murder: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. खेमका शहर के एक व्यवसायी थे औरमगध अस्पताल के मालिक थे, जो कभी एक प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा थी.
Trending Photos
Gopal Khemka Murder Case: बिहार में क्रिमिनल्स लगातार क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. राज्य की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक खौफनाक वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. जब गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरा बिहार हिल गया है. बताया जा रहा है कि 6 साल पहले उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. चलिए जानते हैं कि कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका को जानिए
गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन थे, जो मगध अस्पताल के मालिक थे. माना जाता है कि वह बीजेपी वैचारिक रूप से भी जुड़े थे. छह साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें:बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, पटना में अपराधियों ने मारी गोली
कब हुई वारदात?
पटना में गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपने कार से जैसे उतरे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गांधी मैदान थाना की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की. फिलहाल, घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें:'किसान सम्मान निधि' ने बदली वैशाली के किसानों की तकदीर, जानिए कैसे?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!