दांत से काटा...फिर सिर में घुसेड़ा लोहे की रॉड, युवक की हो गई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2766413

दांत से काटा...फिर सिर में घुसेड़ा लोहे की रॉड, युवक की हो गई मौत

Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर दांत से काट काटकर युवक को लहूलुहान किया गया है, फिर लोहे की रॉड से वार कर मार दिया गया.

धनबाद में लोहे की रॉड से वार कर युवक की हत्या
धनबाद में लोहे की रॉड से वार कर युवक की हत्या

Dhanbad News: धनबाद में हैवानियत की सारी हद पार करने की वारदात घटित हुई है. युवक को पहले दांत से पहले काट काटकर लहूलुहान कर दिया गया. उसके बाद लोहे की रॉड से वार किया, जो हाथ लगे उसी से वार हमला कर हत्या कर दिया गया. सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई है.

मामला झरिया थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. भागा मोड़ के रहने वाले 28 वर्षीय बबलू के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर और दांत से काट कर हत्या कर दी गई. घटना भागा मोड़ के समीप शौचालय पास की है. आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग जाम कर दिया.

घटना के संबंध में मृतक की बहन राधा देवी ने बताया कि मेरा भाई पास के शौचालय में काम करता था. मुस्लिम युवक पप्पू मेरे भाई को बेहरमी की तरह पीटा है. लोहे की रॉड से दांत से पूरा शरीर में काट काट कर उसकी हत्या किया गया. चेहरा खून से लथपथ है. 

यह भी पढ़ें:VIDEO: पटना के P&M मॉल में आतंकी हमला! ATS ने संभाला मोर्चा/ Mock Drill

आरोपी मरने के बाद भी उसे मारता रहा. शौचालय के बगल एक कमरा में बंद करके मारा गया. वह चिल्लाता रहा कोई बचाने नहीं गया. घटना की सूचना मिलते झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी की नहीं बख्शा जाएगा.

रिपोर्ट: नितेश कुमार मिश्रा

यह भी पढ़ें: रांची कनिका अनभ बनीं UPSC IFS टॉपर, हासिल किया पहला स्थान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;