Darbhanga News: बिहार से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने खास पहल की है. बता दें कि 11 रात और 12 दिन के सफर के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
Trending Photos
Darbhanga News: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ वर्षों से आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ मिलकर कई बार स्पेशल ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों में चलाए गए हैं. यही वजह है कि इसका परिणाम बेहतर आने के बाद एक बार फिर से भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बड़ी पहल करते हुए दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसी क्रम में आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचे आईआरसीटीसी (IRCTC) के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने खुद प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी मीडिया को दी है.
यह भी पढ़ें: मुंगेर में खेली गई खून की होली, दारोगा पर ताबड़तोड़ हमला, मौत
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई स्पेशल ट्रेनें तीर्थ यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत की यात्रा पर गई. जिसमें यात्रियों को कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए गए, लेकिन यह पहली बार होने जा रहा है, जब भारत गौरव ट्रेन श्रद्धालुओं की मांग पर बिहार से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जाएगी. जिससे लोगों को काफी ख़ुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि पूरा सफर ग्यारह रात बारह दिन का होगा. बताया जा रहा है कि पूरे सफर के दौरान लोगों की बीमा के आलावा शुद्ध भोजन के साथ सुरक्षा और चिकित्सा की भी ट्रेन में व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: नेहा मलिक ने होली पर बिखेरा ग्लैमर, बोल्ड अंदाज ने फैंस को किया दीवाना
जानकारी के मुताबकि, ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से प्रस्थान करेगी और सगौलि, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर यात्रियों को चढ़ने के लिए रुकेगी. इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन सीधे तिरुपति बाला जी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, श्रीसैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के बाद सात अप्रैल को वापस लौट जाएगी. पूरे ट्रेन के तीर्थ यात्रिओं के लिए टिकट को दो भागों में बांटा गया है. एक स्लीपर क्लास, दूसरा AC क्लास. स्लीपर में सफर करने वाले प्रति व्यक्ति 22520 टिकट की कीमत रखी गयी है. जबकि AC में सफर करनेवाले प्रति व्यक्ति को 38310 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ उन्होंने बताया की टिकट की बुकिंग ऑनलाइन के आलावा ऑफलाइन भी किया जा रहा है. अबतक ट्रैन के तक़रीबन चार सौ टिकट बिक चुके हैं. फिलहाल अब 150 टिकट ही शेष बचे हैं. खास बात यह है कि दस या दस से ज्यादा लोगों की ग्रुप टिकट पर प्रति व्यक्ति टिकट में 750 रुपये की छूट भी दी गई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!