राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देवघर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, VIP रूट पर नो-एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2861366

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देवघर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, VIP रूट पर नो-एंट्री

देवघर में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंच रही हैं. इस खास मौके को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहरभर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो.

रांची ट्रैफिक पुलिस
रांची ट्रैफिक पुलिस

Deoghar Police: देवघर में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंच रही हैं. इस खास मौके को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहरभर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो. वहीं, एम्स परिसर और ऑडिटोरियम को राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है. ऑडिटोरियम के बाहर में झारखंड की कलाकृतियों को दर्शाया गया है इसके अलावा बेहद ही आकर्षक पेंटिंग के द्वारा पूरे ऑडिटोरियम को सजाया गया है ताकि राष्ट्रपति महोदया के आगमन में उन्हें एक सुखद अनुभूति देवघर में मिल पाए.

कल देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी देवघर पहुंच रही हैं राष्ट्रपति महोदया का देवघर कार्यक्रम को लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है. इसके अतिरिक्त VVIP रूट लाईन एवं देवघर शहरी क्षेत्र में भारी ,छोटी वाहनों के प्रवेश करने से यातायात समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए VVIP रूट लाईन, एयरपोर्ट, कर्णकोल मोड़, हथगढ मोड़, देवसंघ, कोरियासा, नवाडीह रेलवे फाटक एवं देवघर एम्स तक तथा देवघर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कल सुबह 11:00 बजे से 01:30 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक भारी वाहनों,छोटी वाहनों के नो-इन्ट्री जोन,रूट डायर्वट किया गया है.
 
मधुपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार की छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल जिसको देवघर की ओर आना हो तो चाँदडीह स्कूल मोड़ के पास रूट डायवर्ट बलिया चौकी कि ओर रहेगा, सारठ, सारवाँ, मधुपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल का रूट डायवर्ट रहेगा. मेहदी मोड़ होते हुये तपोवन कि ओर. कर्णकोल मोड़ की ओर (VVIP) रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, तपोवन की ओर से आने वाली छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल का रूट डायवर्ट रहेगा बाबा जल राईस मील की ओर, देवघर की ओर से आने से जिसको सारठ, सारवाँ, मधुपुर जायेंगे पुराना कुण्डा थाना से उजाला चौक की ओर रूट डायर्वट रहेगा, (VVIP) रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा.

ये भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! रक्सौल से देवघर तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

 देवघर कुण्डा की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा, बाजला चौक़ की ओर से आने वाली सभी प्रकार की वाहन संत फ्रांसिस स्कूल की ओर रूट डायवर्ट रहेगा/संत फ्रांसिस की ओर से आने वाली सभी वाहन बाजला चौक की ओर रूट डायवर्ट रहेगा, देवघर की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा, बरमसिया, अम्बेदकर चौक से आने वाली सभी प्रकार के वाहन बाजला चौक की ओर रूट डाईवड रहेगा. बाजला चौक की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन DDC आवास एवं अम्बेदकर चौक की ओर रूट डाईवड रहेगा. कोरियासा मोड़ VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, जसीडीह मेहर गार्डन देवघर की ओर से जिसको मधुपुर,गिरीडीह की ओर जाने वाली बसुआडीह मोड़ से रूट डायवर्ट रहेगा.

पगलाबाबा, कोयरीडीह होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेंगे, देवघर एवं जसीडीह की ओर से आने सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा, देवीपुर की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन /मोटरसाईकिल कोयरीडीह, जसीडीह की ओर रूट डायर्वट रहेगा. VVIP रूट एम्स की ओर प्रवेश निषेध रहेगा एवं राँची, गिरीडीह की आरे से आने वाली सभी व्यवसायिक बसें,भाड़ी वाहन बुढैई मोड़ रूट डायवर्ट रहेगा कासीडीह, कोयरीडीह एवं अंधरीगादर की ओर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे, VVIP रूट एम्स की ओर प्रवेश निषेध रहेगा. इसके अलावे यह भी जानकारी दी की नौलखा मंदिर कुण्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार की छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, सारवाँ मोड़ की आरे सभी प्रकार के वाहन VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, KKN स्टेडियम बाईपास की ओर VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, बाजला चौक की ओर VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, सुभाष चौक की ओर VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, पुरनदाहा की ओर VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा एवं शंख मोड़ एवं सर्किट हाउस की ओर VVIP रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा.

इनपुट: विकास

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;