पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत के 'पावर स्टार' हैं, उनका जादू तो आप जानते ही हैं! जब भी उनका कोई म्यूजिक वीडियो आता है तो दर्शक उनसी धुन पर झूम उठते हैं. खैर, इस बार कोई नया नहीं, बल्कि 11 साल पुराना गाना गर्दा उड़ा रहा है. यह गाना एक फिर से चर्चा में है. आप सोच रहे होंगे आखिर कौन सा गाना है? दरअसल, हम बात कर रहे हैं पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा मोनालिसा के सुपरहिट गाने 'मुआई दिहला राजाजी' की, जो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है!
सबसे हैरान करने वाली की बात ये है कि 'मुआई दिहला राजाजी' करीब 11 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसका क्रेज आज भी अपने चरम पर है. सोचिए, एक दशक बाद भी लोग 'मुआई दिहला राजाजी' गाने को इतना पसंद करते हैं. पवन सिंह के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है.
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि 'मुआई दिहला राजाजी' गाना भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'सईयां जी दिलवा मांगेले' का है. गाने के वीडियो में पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री लाजवाब है. इस गाने को एक बंद कमरे का सीन है.
बंद कमरे में फिल्माए गए 'मुआई दिहला राजाजी' गाने में पवन सिंह और मोनालिसा दोनों बिस्तर पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. जो गाने के वीडियो में और भी 'गर्मी' भर देता है. लाल साड़ी में मोनालिसा अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं. वहीं, 'मुआई दिहला राजाजी' गाने के वीडियो में सिंपल बनियान और पायजामा में पवन सिंह उनकी अदाओं पर पूरी तरह फिदा नजर आते हैं.
चलिए अब बात करते हैं 'मुआई दिहला राजाजी' गाने की टीम के बारे में. इस गाने को अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर गायिका कल्पना पटवारी ने गाया है. जबकि, गाने का संगीत राजेश गुप्ता ने दिया है. वहीं, 'मुआई दिहला राजाजी' को विनय बिहारी ने लिखा हैं.
पवन सिंह और मोनालिसा का 'मुआई दिहला राजाजी' गाना वीडियो धूम मचा रहा है! वहीं, कुछ लोग इसे 'अश्लील' कह रहे हैं. जबकि, बड़ी संख्या में दर्शक इसकी बेबाक केमिस्ट्री और अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा का 'मुआई दिहला राजाजी' गाना T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 12 मई, 2014 को अपलोड किया गया है. इस गान पर अबतक 53,124,275 व्यूज मिल चुके हैं. जो इस गाने की लोकप्रियता को दर्शाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़