बांका के अमरपुर प्रंखंड के भीखनपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नल जल योजना स्मार्ट मीटर के चक्कर में बंद पड़ा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि पीने के पानी को लोग तरसने लगे हैं!
दरअसल, भीखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 , 10 और 12 में एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने पुराने मीटर को बदलकर नया प्रीपेड मीटर लगाया. मीटर लगाने के कुछ दिनों बाद ही सभी नल जल केंद्र की बिजली रिचार्ज नहीं करने के कारण गायब हो गया. जिस वजह से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई.
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले बिजली विभाग की तरफ से पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया. स्मार्ट मीटर लगाने के दो तीन दिन बाद ही रिचार्ज नहीं रहने के कारण बिजली बंद हो गई, जिस वजह से ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी की किल्लत हो गई है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पीने का पानी बहियार से पटवन वाले मोटर से ला रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति कर नल जल चालू कराने की अधिकारियों से मांग की, जिससे पानी की किल्लत समाप्त हो सके. मामले को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया और बताया कि जल्द ही पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी.
बता दें कि भीखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य प्रवीर कुमार, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सोनेलाल तांती, वार्ड नंबर 12 के सचिव राजीव शर्मा, ग्रामीण मदन शर्मा, जयराम शर्मा, आलोक कुमार, कुंदन कुमार, विकास शर्मा सहित अन्य लोग मामले की सारी जानकारी दी.
रिपोर्ट: बीरेंद्र सिन्हा
ट्रेन्डिंग फोटोज़