Trending Photos
PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं, जहां उनका बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे की तैयारी को लेकर वाल्मीकिनगर से लेकर रक्सौल तक एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है. पटना से भाजपा और जेडीयू के बड़े नेता भी चंपारण धांग रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे सहित अन्य मंत्री और विधायकों ने भाग लिया.
READ ALSO: 'पप्पू यादव चिढ़ा हुआ नेता', राजद प्रवक्ता के बयान ने छेड़ा सियासी बवंडर!
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 11 साल में पीएम मोदी 53 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. वे चंपारण में छठी बार आ रहे हैं. पिछले 6 महीनों में वे 6 बार बिहार आ चुके हैं. ये सब प्रधानमंत्री के बिहार के प्रति लगाव को दर्शाता है. वे जब भी आते हैं, बिहार के लिए कोई न कोई सौगात लेकर आते हैं.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने माता और पिता से पूछना चाहिए कि उनके राज में कानून व्यवस्था कैसे ध्वस्त हो गई थी. बिहार में पिछले 20 साल से कोई अपहरण नहीं हुआ है और न कोई नरसंहार हुआ है. उनके राज में अपहरण का उद्योग चलता था, नरसंहार होता था. अपहरण में कमीशन कौन लेता था, तेजस्वी यादव को इस बारे में भी माता और पिता से पूछना चाहिए.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने बताया कि बिहार में अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने ये वादा किया है. नीतीश कुमार जो कहते हैं. वो प्राण जाए पर वचन न जाए वाली लाइन पर चलते हैं. संजय झा ने ऐलान किया कि कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर बिहार में स्किल यूनिवर्सिटी खोला जाएगा, जहां से रोजगार का सृजन होगा.
READ ALSO: वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो डरे नहीं, ऐसे घर बैठे दर्ज कराएं अपनी शिकायत
दरअसल, 18 जुलाई को मोतिहारी में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुट सके, इसके लिए एनडीए नेता दिन रात एक किए हुए हैं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. एनडीए पीएम मोदी की इस रैली को चुनाव से पहले ऐतिहासिक बनाना चाहता है, ताकि विपक्ष पर चुनाव से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हो सके.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!